नेपाल में 125 किलो चरस 62 किलो गांजा के साथ तीन भारतीय गिरफ्तार—–

नेपाल में 125 किलो चरस 62 किलो गांजा के साथ तीन भारतीय गिरफ्तार-----

नेपाल में 125 किलो चरस 62 किलो गांजा के साथ तीन भारतीय  गिरफ्तार———

चरस को भारत मे खपाने की थी योजना —–

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/ महराजगंज

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की पुलिस ने  हेटौडा से चरस गाजा लादकर आ रही जीप को नरायणघाट मे जाच के दौरान पुलिस ने पकड ली ।

 125 किलो चरस और 62 किलो गांजा बरामद करने मे पुलिस को  सफलता मुखबीर की सूचना पर मिली है। 

सूत्र बताते है कि उक्त चरस और गांजा की खेप शनिवार को ही भारत के लिए निकलना था। किन्तु  विधानसभा का मतदान होने के कारण तस्कर बार्डर पार नही कर सके और सुबह नारायनघाट के पास पकड लिये गये ।

एसपी बसन्त कुमार लामा ने नेपाली पत्तकारो को बताया की पकडे गये 30 बर्षीय मेराज साह 26 बर्षीय  मिथलेश सहानी 28 बर्षीय मनोज यादव भारत के मोतिहारी और देवरिया के रहने वाले है बताये गये है । बरामद चरस और गाजा 217 प्लास्टिक के थैलो मे पैक करके रखा गया था । 

बरामद चरस और गाजा की अन्तराष्ट्रीय बाजार मे तीन करोङ रूपये कीमत आंकी गयी है । 

पकडे गये तीनो भारतीय नागरिको से अभी पूछ ताछ जारी है । चरस और गांजा की खेप लेकर आने वाली भारतीय जीप न० बी ० आर ०29 बी० 7141 को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले रखा है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे