सोनौली बॉर्डर–नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध विदेशी को एसएसबी ने रोका,पूछ ताछ
सोनौली बॉर्डर–नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध विदेशी को एसएसबी ने रोका,पूछ ताछ
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को रोक कर पूछताछ किए जाने की खबर है।
सूत्रों के मुताबिक आज सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे एक विदेशी नागरिक नेपाल से भारत में सोनौली बॉर्डर के रास्ते प्रवेश किए जाने के प्रयास में उसे रोक लिए जाने की खबर है। बाया गया हं कि सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों की जांच से बचकर एक संदिग्ध व्यक्ति भारत में घुसपैठ कर रहा था, कि एसएसबी जवानों ने उसे रोक लिया और उससे पूछताछ किया तो वह विदेशी निकला। विदेशी नागरिक को एसएसबी हिरासत में लेकर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ किए जाने की खबर है।
हालां की खबर लिखे जाने तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि नहीं किया था।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।