नौतनवा– लोहसी गांव में लगी आग, भैंस और बकरी जलकर खाक
नौतनवा– लोहसी गांव में लगी आग, भैंस और बकरी जलकर खाक
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैनिहा के टोला लोहसी में बीती रात को पशुओं के एक घारी में रहस्यमय ढंग से आग लग जाने के कारण एक बकरी और भैंस सहित उसका चारा भूसा जलकर राख हो गया। पशुपालन खासा परेशान है। आग लगने की खबर पर हल्का लेखपाल और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचकर पशुओं की जांच किया।
खबरों के मुताबिक राम पालक चौरसिया के घर के पास ही पशुओं के रहने का घर बना हुआ था जो टीन सेड था। बीती रात को परिवार के लोग दूसरे जगह मकान बन रहा था उस स्थान पर चले गए थे। पशुओं की घारी में आग लगने के कारण गर्भधारण की भैस और एक बकरी दोनों की जलकर मौत हो गई है। ग्रामीणों के सहयोग से देर रात को किसी तरह आग पर काबू पाया गया, किंतु इस दौरान जानवरों के साथ साथ भूसा सहित अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया।
गांव में आग लगने की सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली साथ ही पशु विभाग के चिकित्सक भी पहुंचकर पशुओं को देखा उनका निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश