नौतनवा–कांग्रेस नेत्री रमाकांती त्रिपाठी ने दर्जनभर गांव में बांटे संकल्प पत्र
नौतनवा–कांग्रेस नेत्री रमाकांती त्रिपाठी ने दर्जनभर गांव में बांटे संकल्प पत्र
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नौतनवा विधानसभा 316 विकासखंड नौतनवा के आज आधा दर्जन गांवो का कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं प्रखर वक्ता रमाकांत त्रिपाठी ने संकल्प पत्र वितरण कर लोगों को कांग्रेस के प्रति जागरूक किया।
मंगलवार को नौतनवा विकासखंड के परसा मलिक,देवघट्टी, हरपुर न्याय पंचायत के गांवों में महिलाओं के साथ भ्रमण कर कांग्रेश के नीतियों और उसके कार्यों के पूरे गांव में घूमकर वर्णन करते हुए लोगों को कांग्रेस के प्रति जागरूक किया।
जन जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत परसा मलिक गांव में रमाकांती त्रिपाठी ने राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण के साथ किया। औरपरसामलिक,देवघट्टी, हरपुर न्याय पंचायत के गांव अड्डा, खोरिया, रामनगर गांव मे दौरा कर कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र वितरित कर कॉन्ग्रेस के प्रतिज्ञा व संकल्प को जन जन तक पहुंचाते हुए भाजपा सरकार में महंगाई व बेरोजगार को लेकर एक रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने यह भी कहां की बीजेपी सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल वापस लेना एक चुनावी जुमला है।
इस मौके पर रीना ,कुसुम, लक्ष्मी, जरीना, पूजा सपना सफीउल्लाह, अशोक कुमार, साधू प्रजापति, यश, गोसाईं, सफीना खातून, मंजू यादव आदि हजारों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री महमूद खान जी ने किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।