नौतनवा- ठूठीबारी मार्ग जाम, सब इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार, तोड़फोड़
नौतनवा- ठूठीबारी मार्ग जाम, सब इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार, तोड़फोड़
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव की कारण माता मंदिर पर दो साधु की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा उठाए गए एक युवक को बुरी तरह पीट दिए जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने नौतनवा ठूठीबारी मार्ग को महदेइया चौराहे के पास जाम कर दिया है। बड़ी संख्या में महिला पुरुष सड़क पर बैठ गए हैं।
बताया गया है कि आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने गए एक उपनिरीक्षक के साथ भी आक्रोशित लोगों ने दुर्व्यवहार किया है। उनके वाहन के शीशे तोड़ दिए जाने की खबरें आ रही हैं।
खबरों के मुताबिक दो साधुओ की हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस खासा परेशान है ,और अपराधियों तक पहुंचने के लिए संदिग्ध लोगों को उठाकर उसे पूछताछ किए जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। इसी क्रम में 1 दिन पहले गांव के कुछ लोगों को पुलिस ने उठाया था। उनमें से युवक को पूछताछ के दौरान उसे पुलिस द्वारा बुरी तरह पीटने तथा टॉर्चर किए जाने से आक्रोशित महदेइया गांव के आसपास के लोगों ने आज सुबह करीब 8:00 बजे सड़क पर उतर गए और नौतनवा ठूठीबारी मार्ग को महदेवा चौराहे पर जाम कर दिया है। दोनों तरफ से आवागमन ठप है। आक्रोशित लोगों द्वारा एक सब इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की खबरें आ रही हैं। हालांकि इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पहुंच गई है। महिला कांग्रेस नेत्री रमाकांती त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गयी हैं।
हालांकि इस खबर पर किसी जिम्मेदार अधिकारी ने अपना पक्ष नहीं दी है। उनका पक्ष मिलते हैं लिखा जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर जमे हुए थे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।