अमेज कंपनी अपने तमाम खूबियों से देश भर में अपनी अलग पहचान बनायी है– संजय सिंह

अमेज कंपनी अपने तमाम खूबियों से देश भर में अपनी अलग पहचान बनायी है-- संजय सिंह

अमेज कंपनी अपने तमाम खूबियों से देश भर में अपनी अलग पहचान बनायी है-- संजय सिंहअमेज कंपनी अपने तमाम खूबियों से देश भर में अपनी अलग पहचान बनायी है– संजय सिंह

नौतनवा कस्बे में महाराजगंज जिले के लिए अमेज बैट्री के डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीन बैटरी वर्कस को बनाया गया।

आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
अमेज कंपनी की इनवर्टर और सोलर बैट्री की नौतनवा कस्बे के स्टेशन चौराहे के पास प्रवीण बैटरी के प्रोपराइटर रामस्वरूप गर्ग को डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया गया है। जिसका उद्घाटन आज बुधवार को
नौतनवा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह व संजय सिंह कंपनी के रीजनल मैनेजर के साथ फीता काटने के उपरान्त दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर प्रदीप मिश्रा ब्रांच मैनेजर यूपी ईस्ट ,एरिया मैनेजर रवि राय गोरखपुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष नौतनवा राधेश्याम सिंह के साथ साथ महाराजगंज जिले के करीब 50 डीलर भी मौजूद रहे।
देर शाम को अमेज बैट्री के डीलरों के साथ नौतनवा कस्बे के एक रेस्टोरेंट में आयोजित अमेज बैट्री की खूबियों पर चर्चा करते हुए रीजनल मैनेजर यूपी/ उत्तराखंड संजय सिंह ने कहां की अमेज बैट्री अपने आप में एक अलग तरह की बैटरी है। इसकी अपनी एक पहचान है। इसके ब्रांड अंबेडकर विराट कोहली जी है। हमारे कम्पनी के पास इनवर्टर बैटरी, सोलर सब कुछ है। फास्ट चार्जिंग इनवर्टर के साथ-साथ देश में सर्विस एक नंबर पर है। इसलिए ग्राहकों का रुझान हमारी तरफ है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे