नौतनवा से नेपाल तक ओवरलोड ट्रकें सड़कों का निकाल रहीं कचूमङ, जिम्मेदार मौन
नौतनवा से नेपाल तक ओवरलोड ट्रकें सड़कों का निकाल रहीं कचूमङ, जिम्मेदार मौन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल जाने वाले ओवरलोड मालवाहक ट्रके एनएच 24 का कचूर निकाल रही है। हालात यह है कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा से लेकर सोनौली तक एन्एच की सड़कें कई स्थानों पर ध्वस्त हो गई है। दुर्घटनाओं के लिए संभावनाएं अधिक हो गई है। इससे सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
खबरों के मुताबिक भारत से नेपाल जाने वाले ओवरलोड मालवाहक ट्रके एनएचके सड़क का कचूमर निकाल दे रहे है। एनएच की सड़क नौतनवा से सोनौली के बीच में कई स्थानों पर पूरी तरह से टूट गई हैं। सड़कों में गड्ढा हो गया है। सड़क उच नीच और तिरछी हो गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गयी है। किंतु जिम्मेदार अधिकारी मौन साध रखें है।
बताया गया है कि नौतनवा रेलवे माल गोदाम से भी इस समय ओवरलोड ट्रकों का संचालन तेज हो गया है। ओवरलोड ट्रक के नौतनवा से सोनौली और नेपाल तक फर्राटे से दौड़ रही है।
और संबंधित अधिकारी मौन साध रखें है।
इस संबंध में एआरटीओ महाराजगंज ने बताया कि मैं छुट्टी से लौटा हूं 12 बिंदुओं पर कार्य कर रहा हूं । लेकिन समय मिलते ही ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज– उत्तर प्रदेश।