नौतनवा- सेमरहवा गांव से बच्चे को उठा ले गया चीता, मारकर जंगल के पास छोड़ा
नौतनवा- सेमरहवा गांव से बच्चे को उठा ले गया चीता, मारकर जंगल के पास छोड़ा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार के पास स्थित ग्राम सेमरहवा गांव से एक मासूम बच्चे को जंगल से भटक कर गांव मे पुहंचे चीते द्वारा उठाकर ले जाने के बाद उसे मार डालने की खबर है।
खबरों के मुताबिक गुरुवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार से सटे ग्राम सेमरहवा निवासी मनोज राजभर के 7 वर्षीय पुत्र को तेंदुए द्वारा मार दिया गया ।
बच्चे को जंगल से भटक कर गांव में पहुंचे चीत्ता उठा ले गया और जंगल के पास ले जाकर उसे काटकर छोड़ दिया । थीता द्वारा बच्चे को उठा ले जाने की खबर जैसे ही गांव के लोगों को मिली आसपास के तमाम गांव वाले बड़ी संख्या में लाठी-डंडे से लैस होकर चीता को घेरते रहे और उनके चीख पुकार के कारण सेमराहवा गांव से थोड़ी दूर पर जाकर चीता ने बच्चे को मार कर छोड़ दिया और भाग गया है।
घटना की खबर मिलते ही राजेश कुमार पांडे थानाध्यक्ष नौतनवा मौके पर पहुंचने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सिमरहवा गांव में एक बच्चे को चीता के उठा ले जाने की खबर हैं । मौके पर पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और पूरे मामले की जानकारी हो पाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।