ओमीक्रोन के खतरे से पूरी दुनिया में हड़कंप
ओमीक्रोन के खतरे से पूरी दुनिया में हड़कंप
संपादक की कलम से—–
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए रूप ओमीक्रोन से उपजे खतरे से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। यह वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है और कोविड 19 से अधिक खतरनाक है जो गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि इस पर टीकाकरण का प्रभाव भी स्पष्ट नहीं है। इस खतरनाक संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता और शक्ति बेहद जरूरी है । इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही घातक साबित हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे आधिकारिक तौर पर सबसे गंभीर श्रेणी में रखते हुए चिंताजनक कोविड वेरिएट आफ कंसर्न घोषित किया है, जो इसकी संक्रमणता को दर्शाता है। comic-con वेरिएंट ने पिछले 4 दिनों में 8 देशों को अपने चपेट में ले लिया है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका, इसराइल, हॉन्ग कोंग, बोत्सवाना, बेल्जियम, जर्मनी, चेक रिपब्लिक और ब्रिटेन शामिल है ।ओमी क्रोन से कोविड-19 के लहर के खतरे सहमी दुनिया के देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाने के साथ ही संक्रमण से बचाव के सख्त उपायों की ओर कदम बढ़ा दिया है, जो उचित और सामायिक है। अमेरिका ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए न्यूयॉर्क प्रांत में आपातकाल की घोषणा की है। अमेरिका समेत अब तक 19 देशों में अफ्रीकी देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। साथ ही यूरोपीय देशों ने पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हालांकि भारत में अभी ओमीक्रोन के मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के इस नए स्वरूप से जंग के लिए कमर कस ली है, जो समय की मांग है । कोरोनावायरस से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने जहां तैयारियां शुरू कर दी हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंधों में दी गई ढील की समीक्षा के साथ ज्यादा संक्रमण वाले क्षेत्रों में गहन निगरानी और दवाओं के पर्याप्त बफर स्टॉक रखने का निर्देश दिया है। भारत ने इसके पूर्व भी कोविड-19 की जंग में अग्रणी रहा और सफल भी रहा है। इस बार भी समय रहते नए खतरनाक वेरिएंट से निपटने के लिए जिस तरह तैयारियां की जा रही हैं उसका निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आएगा। विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग और जांच होगी। पॉजिटिव आने वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के साथ होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। नेगेटिव आने वाले यात्रियों को 10 दिन घर में रहने की हिदायत दी गई है। जिन पर निगरानी रखने की जरूरत है जनता को भी सतर्क और सक्रिय रहने की जरूरत है। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होना चाहिए, तभी इस संकट से निपटा जा सकता है।
इंडो नेपाल न्यूज़।