नौतनवा–शिखर होम सलूशन में पाइप और फिटिंग्स से लेकर किचन फिटिंग्स का सामान उपलब्ध
नौतनवा–शिखर होम सलूशन में पाइप और फिटिंग्स से लेकर किचन फिटिंग्स का सामान उपलब्ध
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: भारत नेपाल सीमा के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा नौतनवा में शिखर होम सलूशन के नाम से खुले प्रतिष्ठान पर टाइल्स, ग्रेनाइट, बाथ फिटिंग्स, पाइप और फिटिंग्स, सैनिटरी वेयर, प्लाइवुड और माइका, हार्डवेयर और किचन फिटिंग सहित कई तरह की सामग्री एक ही छत के नीचे विशेष छूट के साथ इस समय मिल रहा है।
खबरों के मुताबिक नौतनवा कस्बे के गांधी चौक से सटे नौतनवा ठूठीबारी मार्ग पर स्थित शिखर होम सलूशन जो काफी विश्वसनीय प्रतिष्ठान है और पूरे जिले में इनकी अपनी पहचान है। उत्तम क्वालिटी और उचित मूल्य पर यहां सब कुछ मिल रहा है। किसी सामान के लिए इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। भारतीय सीमा ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में finest display wide range का इस समय काफी डिमांड चल रहा है। जो केवल शिखर होम सलूशन के पास है। वह भी ब्रांडेड देश की एक नंबर की कंपनी का।
विशेष सुविधा का लाभ लेने के लिए समय से अपनी सामग्री बुक करावे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।