दो साधुओ की हत्या का मामला: नौतनवा बर्तन गली में पुलिस का छापा, 3 को उठाया
दो साधुओ की हत्या का मामला: नौतनवा बर्तन गली में पुलिस का छापा, 3 को उठाया
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव के काणर माता मंदिर पर रहने वाले 2 साधुओं की निर्मम हत्या की पर्दाफाश के लिए पुलिस पूरे तत्परता से जुटी हुई है। इसी क्रम में बीते रात को पुलिस टीम ने नौतनवा कस्बे के हनुमान चौक के पास बर्तन मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर छापा मारकर तीन व्यक्तियों को उठाए जाने की खबर है।
सूत्रों की माने तो बुधवार की देर रात को पुलिस की टीम ठठेर मोहल्ले में स्थित एक घर पर छापेमारी कर एक परिवार के तीन सदस्यों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की खबर है।
बताया गया है कि पूछताछ के लिए उठाए गए व्यक्ति की दुकान पर ह्त्या स्थल के मंदिर से चुराई गई घंटी बेचा गया है।
बताते चलें कि बीते पखवारे महदेईया गांव के काणर माता मंदिर पर एक साधु और एक साध्वी जो एक लंबे समय से रहते थे। जिनकी अज्ञात लोगों ने बीते पखवारे निर्मम हत्या कर दिया। इस हत्या से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है।
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज निर्मम हत्या के पर्दाफाश के लिए कई टीम गठित किया है ,जो अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्रा की माने तो हत्यारों से जुड़े कई पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं । जिसके आधार पर जांच की कार्रवाई चल रही है। शीघ्र ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएगें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।