परसा मलिक- दो साधुओ की निर्मम हत्या का कल हो सकता पर्दाफाश

परसा मलिक- दो साधुओ की निर्मम हत्या का कल हो सकता पर्दाफाश

परसा मलिक- दो साधुओ की निर्मम हत्या का कल हो सकता पर्दाफाश
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव के काणर माता मंदिर पर रहने वाले 2 साधुओं की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कल इस निर्मम हत्या का पर्दाफाश हो सकता है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के अथक प्रयास और क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम हत्यारों के बिल्कुल नजदीक पहुंच गई है। हत्यारे किसी भी छ्ड़ पुलिस के गिरफ्त में हो सकते हैं।
पुलिस सूत्रों की माने तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो कल शुक्रवार को परसा मलिक थाना क्षेत्र में बीते पखवारे हुए निर्मम हत्या का खुलासा हो सकता है।
बताते चलें कि बीते पखवारे महदेईया गांव के काणर माता मंदिर पर एक साधु और एक साध्वी जो एक लंबे समय से रहते थे। जिनकी अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दिया। इस हत्या से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई थी। पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे।
पुलिस टीम अथक प्रयास से हत्यारों तक पहुंच जाने की खबर है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे