खाली है सोनौली पुलिस केहाथ,टायर चोरी मे
नौ लाख रूपये का पैतालिस टायर गोदाम का ताला तोड कर चुरा ले गये थे चोर ।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुनसेरवा के बरईपार मे शुक्रवार की रात अशरफी ट्रेडर्स की टायर की दुकान के गोदाम का ताला तोडकर ट्रक के 45 टायर चोर उठा ले गये थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने छान बीन कर मुकदमा दर्ज़ कर लिया था और जल्द ही खुलासे की बात कर रही थी। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद अभी तक सोनौली पुलिस के हाथ चोरो के गिरहबान से कोसो दूर है । सोनौली कोतवाली से करीब पाच सौ मीटर दूर प्रमुख सडक पर टायर की दूकान है। जबकि पुलिस प्रशासन पूरी रात पेट्रोलिंग का दावा भी करती है। दुकान से पांच सौ मीटर पर कुंसेरवा बाईपास तिराहा है जहाँ पुलिस 24 घण्टे मौजूद रहती है। लोगो का माना है की पुलिस मालवाहक वाहनों से वसूली के अलावा कुछ ख़ास करते नहीं दिखाई देती है। जब वाहनों का आवा गमन बन्द हो जता है तो बाईपास पर तैनात पुलिस वहा से गायब हो जाती है या तो फिर कही किनारा पकड़ कर सो जाती है । चोरो के हौंसले इतने बुलन्द थे की उक्त दूकान के पीछे के हिस्से मे मकान मालिक भी रहते है । शुक्रवार को ही दूकान में टायर रखा गया था । और रात मे उक्त गोदाम के शटर का ताला तोडकर करीब पैतालिस टायर चोर उठा ले गए । कोतवाल सोनौली आर०के० सिह का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है । जल्द टायर चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। चोरो के करीब पहुँच चुके है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
इस सम्बध मे पुलिस अधीक्षक भारत सिह यादव ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस टीम के अलावा स्पेशल टीम भी लगाई गई है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।