संदिग्ध परिस्थितियों में मिली अधेड़ की लाश
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली अधेड़ की लाश
नौतनवा बनैलिया मंदिर के पास अज्ञात लाश मिलने से सनसनी–
आईएन, न्यूज ब्यूरो, नौतनवा:
नौतनवा कस्बा के बनैलिया मंदिर चौराहा के पास सोमवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। लाश एक धर्मशाला भवन के पास कीचड़ में पड़ी मिली। लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस हत्या और स्वाभाविक मौत दोनों के इर्द-गिर्द जांच कर रही है। मृतक व्यक्ति की जेब से निर्वाचन और आधार कार्ड बरामद हुआ है। जिसपर उमेश पुत्र अवधेश निवासी बेलीपार क्षेत्र दर्ज है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मिला पहचान पत्र मृत व्यक्ति का नहीं प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। एसओ बृजेश वर्मा का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी। लाश की पहचान कराया जा रहा है ।
लाश मिलने की खबर पर सीओ नौतनवा लच्छी यादव भी घटना स्थल का निरिक्षण किया।