परसामलिक- महदेईया में दो साधुओ के निर्मम हत्या का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार
परसामलिक- महदेईया में दो साधुओ के निर्मम हत्या का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम महदेईया के कारण माता मन्दिर में रहने वाले साधू रामरतन व साध्वी कलावती के दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने आज पर्दाफाश करने का दावा किया है।
बता दे कि18 नवंबर को हुए इस डबल मर्डर की पहेली सुरझाने के लिये पुलिस की पांच टीमें काम कर रही थी। हत्याकांड का पर्दाफाश न होने के कारण पुलिस भी जनता के निशाने पर थी। पुलिस ने आज इस दोहरे हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम संतोष विश्वकर्मा पुत्र जगरनाथ विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा पुत्र उमाशंकर विश्वकर्मा और मिट्ठू कौशल पुत्र केशरी प्रसाद है। तीनों अभियुक्त जनपद महराजगंज के ही क्रमश बरगदही, फरेन्दा थाना और नौतनवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। दो अभियुक्त संतोष विश्वकर्मा और रोहित विश्वकर्मा मुख्य रूप से चोर है, जो मंदिर में चोरी करने के लिये गये थे। घंटी चोरी करते समय पुजारी और साध्वी द्वारा शोर मचाने पर इन्होंने उनकी हत्या कर दी। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इन अभियुक्तों ने मिट्ठू कौशल को मंदिर से चुराई गई घंटी बेची थी।
प्रदीप गुप्ता पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने बताया है कि सर्विलांस सेल व इलेकट्रानिक उपकरणों की मदद से पुलिस ने मुखबिर की खास की सूचना पर घटना से शामिल अभियुक्त संतोष (सोनू) विश्वकर्मा पुत्र जगरनाथ विश्वकर्मा को हरदी डाली से गिरफ्तार किया गया। तलाशी पर उसके पास से एक मोबाइल कार्बन का बरामद हुआ। यह मोबाइल हत्याकांड की शिकार साध्वी कलावती देवी का था, जो गायब हुआ था। अभियुक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया, जिसके बाद इस हत्याकांड से पर्दा उठने लगा और उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।