वाह रे नौतनवा पुलिस! तेरे कार्य निराले,वाहन सीज, चोर गायब
वाह रे नौतनवा पुलिस! तेरे कार्य निराले,वाहन सीज, चोर गायब
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के तहसील गेट के सामने से 26/11/2021 की दोपहर को खड़ी एक बाइक को चुरा रहे चोर को कुछ लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।
उक्त मामले में नौतनवा की चर्चित निराली पुलिस ने खेल खेल दिया। वाहन चोर थाने से गायब हो गया और चुरा रहे मोटरसाइकिल को पुलिस ने लावारिस सीज कर दिया है। इस बात के खुलासे के बाद से दुखी वाहन स्वामी अमित यादव ने थाने में जमकर हंगामा मचाया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत दर्ज कराया है।
खबरों के मुताबिक बीते शुक्रवार की तीसरे पहर नौतनवा तहसील गेट के सामने खड़ी एक बुलेट को चुराने का प्रयास एक युवक कर रहा था। इसी बीच दुकान में बैठे वाहन स्वामी की नजर उस पर पड़ गई और जैसे ही चोर बाइक लेकर चलने का प्रयास किया उसे पकड़ लिया। शोर मचाया तो तमाम लोग एकत्रित हो गए और उसे पकड़ कर चौकी प्रभारी नौतनवा को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के कथना अनुसार वाहन चोर को चलान करने के लिए वाहन की जरूरत थी। वाहन स्वामी ने अपनी बुलेट साइकिल पुलिस को दे दिया। वाहन स्वामी से पुलिस ने कहा कि पकड़ा गया युवक अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर है। इसे पूछताछ कर दर्जनों वाहन चोरी के बरामद किए जा सकते हैं। वाहन चोर से अभी पूछताछ हो रही हैं। आज शनिवार को बुलेट वाहन स्वामी अमित यादव जब अपनी बाइक लेने तथा एफ आई आर की कॉपी प्राप्त करने पहुंचे तो मामला पूरा उलट गया। अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गायब था और बुलेट बाइक को पुलिस ने लावारिस सीज कर दिया।
वाहन स्वामी अमित यादव भड़क गए और थाने में जमकर हंगामा मचाया। उच्चाधिकारियों को शिकायत करता वाहन स्वामी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने बताया कि गलती हो गई।
कुल मिलाकर पुलिस के खेल से नौतनवा नगर के तहसील रोड के रहने वाले लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। जो किसी भी क्षण फूट सकता है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा राजेश कुमार पांडे ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।