नौतनवा कस्बे के भगत सिंह चौक पर युवाओं का हंगामा,पुलिस दंगा नियंत्रण अभ्यास
नौतनवा कस्बे के भगत सिंह चौक पर युवाओं का हंगामा,पुलिस दंगा नियंत्रण अभ्यास
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर नौतनवा पुलिस ने आज रविवार की दंगा नियंत्रण अभ्यास किया जो पूरे नगर में आज चर्चा का विषय बना रहा।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नौतनवा थाने की पुलिस ने नौतनवा कस्बे के प्रमुख मार्ग के सबसे ब्यस्त चौराहा भगत सिंह चौराहे पर 18 तक एक दर्जन की संख्या में युवा दंगाइयों के रूप में उपस्थित हो गए और मुख्य मार्ग पर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुलिस के विरोध में हंगामा मचाने लगे। दंगाइयों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने अपना दम भी दिखाया पुलिस एक्ट में आते हुए उन्हें चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया। एकाएक हंगामा और पुलिस का एक्शन को देखकर हर व्यक्ति सकते में आ गया कि यह क्या हो रहा है। हालांकि पुलिस ने कुछ दंगाइयों को अपने हिरासत में भी ले लिया अभी पता चला कि पुलिस कार्य दंगा नियंत्रण का रिहर्सल था।
थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश पांडे के अगुवाई में पुलिस फोर्स ने आज दोपहर को कस्वे में दंगा फसाद की स्थिति उत्पन्न होने पर उस पर नियंत्रण पाने के लिए पूर्वाभ्यास किया।
इस दौरान थानाध्यक्ष सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।