नौतनवा–नव विवाहिता की फंदे से लटकती मिली लाश,पहुंची पुलिस
नौतनवा–नव विवाहिता ने फंदे से लटकती मिली लाश ,पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क :
नौतनवा कस्बे के राहुलनगर मुहल्ले में एक नवविवाहिता की फंदे से लटकती लाश मिली है। नवविवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर मिलते ही मुकेश कुमार सिंह तहसीलदार नौतनवां, प्रभारी निरीक्षक नौतनवा राजेश पांडे मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
खबरो के मुताबिक राहुल नगर वार्ड निवासी रविवार को नगेंद्र पांडेय की नवविवाहिता पत्नी आचल पाण्डेय उम्र 26 वर्ष बीते रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे सोने चली गयी और जब सुबह नही उठी तो परिजनो को संदेह लगा और महिला के देवर की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुची । मृतक महिला का माइका नेपाल भलवारी में है। इसी बर्ष 20 मई को इनकी शादी हुई थी। पति रोजी रोटी मुम्बई चला गया है। घर पर सास माया देवी, ससुर आशूतोश तथा उसके दो देवर रहते है।
आचल पांडेय ने अपने कमरे में पंखे से साड़ी को गले में फसा कर बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पंखे से उतरवा कर अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने बताया शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है वह भी आ रहे हैं। अगर उन्होंने तहरीर दिया तो कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।