बाबा साहब समाज के दबे कुचले, शोषित, दलितों को उत्थान में लगा दिए पूरा जीवन— जितेन्द्र
बाबा साहब समाज के दबे कुचले, शोषित, दलितों को उत्थान में लगा दिए पूरा जीवन— जितेन्द्र
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 1 इंदरा नगर में स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
आज सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के दबे कुचले शोषित वंचित और दलितों को मुख्यधारा से जोड़ने तथा राजनीतिक रूप से जागृति लाने के लिए सर्वप्रथम शिक्षा ग्रहण कर शिक्षित बनने पर जोर दिया व प्रखर राष्ट्र चिंतक बुद्धिजीवी और बेहतरीन और दलित समाज के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की उनके जीवन में महत्व भगवान के रूप में ही है। देश को एक बेहद संविधान देने वाले बाबा साहब ने हमेशा से ही समाज से उच्च नीच गरीबी अमीरी भेदभाव समाप्त करने के लिए काम किया, और साहब ने समाज में दलितों के उत्थान के लिए अनवरत कार्य किया और उनमें राजनीतिक सामाजिक और शैक्षिक चेतना लाने के लिए खुद तपस्या में अपने को लगा दिया।
इस अवसर पर सुनील गुप्ता, संतोष जायसवाल, किशन मद्धेशिया, विशाल मद्धेशिया, आदर्श त्रिपाठी, सुधांशु उर्फ राजन वर्मा, दीपक,गणेश जायसवाल, दीपक कसौधन मोनू हनुमान बैजनाथ आदि लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश