सोनौली–कोटही माता की निकली भव्य शोभायात्रा,शिवम ने किया स्वागत

सोनौली--कोटही माता की निकली भव्य शोभायात्रा,शिवम ने किया स्वागत

सोनौली--कोटही माता की निकली भव्य शोभायात्रा,शिवम ने किया स्वागतसोनौली–कोटही माता की निकली भव्य शोभायात्रा,शिवम ने किया स्वागत
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत सोनौली वार्ड नंबर 7 राहुल नगर में स्थित माता कोटही देवी के सातवें स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकाली गई। सोमवार की सुबह 11 बजे से मंदिर परिसर से बाजे गाजे के साथ निकली भब्य शोभा यात्रा को नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने भगवा ध्वज दिखाकर मंदिर परिसर से रवाना किया। शोभायात्रा पहुनी,त्रिलोकपुर के वार्ड से होते हुए ज्यों ही नगर के रामजानकी चौक पर पहुंचा,शिवम त्रिपाठी ने शोभायात्रा में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं में मिष्ठान वितरित का उनका स्वागत किया।
इस दौरान मंदिर के समिति को अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आर्थिक सहयोग भी किया और मन्दिर के समिति सदस्यों ने श्री त्रिपाठी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। श्री त्रिपाठी ने मंदिर के समिति सदस्यों को धन्यवाद दिया।
शोभायात्रा में मुख्यरूप से सभासद विनय यादव,बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,अफरोज खान,अशुतोष त्रिपाठी,ओमप्रकाश कन्नौजिया,रामरक्षा मद्धेशिया,अंजनी जायसवाल,अहमद अली,ध्रुवनारायण जायसवाल,रुद्रनारायण मिश्रा, रामानन्द रौनियार,लल्लू खान,पप्पू सिंह, कन्हैया साहू,सोनू साहू,जितेन्द्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे