सोनौली बॉर्डर पर सोने के आभूषण के साथ एक हिरासत में ,कस्टम को सौपा
सोनौली बॉर्डर पर सोने के आभूषण के साथ एक हिरासत में ,कस्टम को सौपा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से नेपाल जा रहे एक भारतीय नागरिक के पास से एसएसबी ने जांच के दौरान 296 ग्राम सोने के गहना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित यात्री जयपुर, राजस्थान का रहने वाला है।
बता दे की भारत नेपाल के सुनौली स्थित स्थित मुख्य द्वार पर शनिवार की देर रात को जांच के दौरान एसएसबी के जवान भारत से नेपाल जा रहे एक युवक के बैग से स्क्रीन मशीन द्वारा जांच में बैग में रखा कुछ संदिग्ध समान होने के संकेत दिया। जिस पर जवानों ने भारतीय यात्री के बैग की जांच किया। बैग के नीचे रखे सोने के आभूषण बरामद हुए।
पूछताछ में भारतीय यात्री ने अपना नाम विनय कुमार गोयल निवासी जयपुर राजस्थान बताया। जांच पड़ताल के बाद एसएसबी जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया।
पूछताछ मे युवक ने बताया कि वह आभूषण लेकर काठमांडू नेपाल जा रहा था।
इस सम्बंध में एसएसबी के सहायक सेना नायक संजय प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान विनय कुमार निवासी जयपुर के पास सोने के रिंग 81 पीस, नेकलेस 5 पीस, ईयर रिंग 15 पीस, लाकेट 1 पीस, नोज रिंग 35 पीस बरामद हुआ है। इन सभी गहनों का वजन 296 ग्राम है। गहनों को सीज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।