अड्डा बाजार में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक की उपेक्षा को लेकर वैश्य समाज में आक्रोश
अड्डा बाजार में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक की उपेक्षा को लेकर वैश्य समाज में आक्रोश
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क;
नौतनवा विधानसभा के अड्डा बाजार में गत दिनों उपमुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा के जनसभा के बाद, जनसभा स्थल पर भाजपा नेत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता विधानसभा के विधायक पद का चुनाव लड़ चुके अशोक जायसवाल जिस तरह से आक्रोश व्यक्त किए और उन्हें एक षड्यंत्र के तहत पार्टी के कुछ लोगों द्वारा उन्हे मंच तक नहीं जाने दिया। जिसको लेकर हंगामे के बाद से नौतनवा विधानसभा में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर वैश्य समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है । लोगों में यह भी चर्चा है कि पार्टी में वैश्य समाज को उपेक्षित किया जा रहा है । यही कारण था कि वैश्य समाज कि किसी भी जिम्मेदार नेता जो विधानसभा के टिकट के दावेदार थे उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया।
सोनौली से वैश्य समाज के वरिष्ठ मंत्री अंजनी जायसवाल, देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार प्रवीण मद्धेशिया संतोष जायसवाल, नितिन गुप्ता, प्रमोद रौनियार सहित दर्जनों वैश्य समाज के लोगों ने घटना की कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नौतनवा विधानसभा में भाजपा पार्टी को कुछ लोग अपनी जेब की पार्टी समझ रहे हैं। पार्टी के लिए कार्य करने वाले लोगों को उपेक्षित किया जा रहा है। समाज के लोगों ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान समर्थक हैं। नौतनवा विधानसभा में कमल खिलाने के लिए प्रयासरत है। लेकिन पार्टी में ही कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।