नौतनवा बरवाभोज के किसानों का नहर में पानी के की मांग, किया प्रदर्शन
नौतनवा बरवाभोज के किसानों का नहर में पानी के की मांग, किया प्रदर्शन
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के ग्रामसभा बरवा भोज के किसान इस समय खेतों की सिंचाई के लिए खासा परेशान है। ग्रामीणों ने आज बुधवार को आक्रोश जताते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा है।
मांग पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि नहर के किनारे बरवा गांव बसा है।बरवा भोज के किसान खेतों की सिंचाई के लिए खासा परेशान है। डांडा नदी में पानी होने के बाद भी हेड पर पानी को रोक दिया गया है। जिसके कारण नहर मैं पानी नहीं है और किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं बरवा भोज के आसपास कहीं कोई ट्यूबल नहीं है जिससे सिंचाई हो सके। सिंचाई को लेकर परेशान बरवा भोज गांव केकई दर्जन भर किसान एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा और तत्काल लाल की पानी खुलवाने की मांग किया है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राधेश्याम गुप्ता, अमर, छोटेलाल, राजेश मौर्या, अर्जुन ,शमसुद्दीन, संजय, अमन, सागर, संतोष, रामकरण, शिव शंकर, दयाराम, घनश्याम, शिवपूजन, यूनुस अंसारी, अंशु कुमार, उस्मान अली, अनूप वर्मा, हरिश्चंद्र आदि ने हस्तलिखित एक महज्जर नामा भी उन्हें सौंपा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।