नौतनवा विधानसभा के चुनाव में साहू समाज का रहेगा अहम भूमिका- गुड्डू गुप्ता
नौतनवा विधानसभा के चुनाव में साहू समाज का रहेगा अहम भूमिका- गुड्डू गुप्ता
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
विधानसभा चुनाव को लेकर वैश्य समाज का घटक दल साहू समाज पूरी तरह से क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। भारत नेपाल के सरहदी क्षेत्रों में साहू सामाजिक संगठन अपने समाज के लोगों को संगठित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जगह जगह साहू सामाजिक के लोग संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य तेज कर दिए है।
आज बुधवार को सरहदी क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद नौतनवा विकासखंड के साहू सामाजिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू गुप्ता सोनौली के राम जानकी मंदिर परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर साहू समाज के लोगों को संगठित किया जा रहा है । संगठन को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले से लेकर प्रदेश के पदाधिकारी तक संगठन को मजबूती प्रदान करने में जुटे हुए हैं। श्री गुप्ता ने कहां कि विधानसभा चुनाव में साहू समाज की अहम भूमिका हो जिसके लिए संगठन के पदाधिकारी पूरी तरह से संगठन के माध्यम से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।