सोनौली पहुंची संभागीय अधिकारी, गायब हो गई सोनौली से दिल्ली चलने वाली डग्गामार बसें

सोनौली पहुंची संभागीय अधिकारी, गायब हो गई सोनौली से दिल्ली चलने वाली डग्गामार बसें

सोनौली पहुंची संभागीय अधिकारी, गायब हो गई सोनौली से दिल्ली चलने वाली डग्गामार बसें
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले ओवरलोड मालवाहक ट्रकों एवं डग्गामार बसों के खिलाफ आज सघन जांच अभियान चला।
परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर चले इस अभियान का नेतृत्व संभागीय परिवहन अधिकारी गोरखपुर श्रीमती अनीता सिंह ने किया।
खबरों के मुताबिक आज शुक्रवार को गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डग्गामार बसों और ओवरलोड ट्रकों के सड़कों पर दौड़ने की खबर लगातार मिल रही थी। जिसको लेकर संभागीय अधिकारी गोरखपुर अनीता सिंह ने एक 6 सदस्य टीम गठित कर आज जांच अभियान चलाकर कुल 65 वाहनों का चालान किया जिसमें चार वाहन थाना पुरंदरपुर मे 3 कैंपियरगंज में 1 निरुद्ध की गई ।
इस अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम एवं द्वितीय गोरखपुर एसपी श्रीवास्तव, वीके सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन महराजगंज आरसी भारती, यात्री कर अधिकारी कुशीनगर राजकुमार रहे। चलान किए गए
वाहनों में विशेषकर ओवरलोड माल वाहने एवं यात्री वाहने शामिल हैं। जिनके टैक्स बाकी है या ओवरलोड हैं। या प्रपत्र वैध नहीं पाए गए हैं, उन सभी वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही संपादित की गई है। जांच अभियान के क्रम में भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पहुंची श्रीमती अनीता सिंह संभागीय प्रमुख अधिकारी गोरखपुर ने सोनौली में पत्रकारो को बताया कि इस प्रकार का अभियान भविष्य में भी समय-समय पर संचालित किया जाएगा । जिससे कि डग्गामार बसों पर अंकुश लग सके।
बताते चलें कि संभागीय प्रमुख अधिकारी जो काफी ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ है, उनके सड़क पर निकलते ही आज डग्गामार बसों का कहीं अता-पता नहीं चला। यहां तक की सोनौली से दिल्ली चलने वाली डग्गामार बसें भी स्टैंड से गायब हो गई। नेपाल से नेपाल भारत मैत्री के नाम पर चलने वाली डग्गामार बसें भी आज नदारद दिखी। डग्गामार बसों के एकाएक गायब होना वाहन मालिकों में में चर्चा का विषय बना रहा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे