सोनौली-मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट का मनाया गया चौथा स्थापना दिवस
सोनौली-मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट का मनाया गया चौथा स्थापना दिवस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट उ0प्र0 का
आज चौथा स्थापना दिवस बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर एक जिला स्तरीय बैठक mwt के जिलाध्यक्ष मो0 ख़ालिद के आवास वार्ड नं 05 गौतमबुद्धनगर आदर्श नगर पंचायत सोनौली में सम्पन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता mwt के तहसील अध्यक्ष एवं सभासद अमीर आलम ने किया।
मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट और मनिहार समाज के उत्थान ट्रस्ट की मजबूत बनाने की दिशा में विस्तृत रुप से चर्चा किया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से मो0 मोईन अली, साहब सिद्दीकी, मोबारक अली, अब्दुल हन्नान, कमरुद्दीन सिद्दीकी, गुफरान सिद्दीकी, गयासुद्दीन सिद्दीकी, फैयाज सिद्दीकी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।