पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह के भाजपा में शामिल होते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह, बांटी मिठाई
पूर्व मंत्री शिवेंद्र सिंह के भाजपा में शामिल होते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह, बांटी मिठाई
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व विधायक शिवेन्द्र सिंह द्वारा विगत बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जिसके क्रम में ठूठीबारी के कार्यकर्ता आपस में मिठाई खिला लोगों को बधाई देने में लगे हुए है।
दिन बुधवार को लखनऊ के प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व विधायक सिसवा विधानसभा शिवेन्द्र सिंह(शिव बाबू) द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूरे सिसवा विधानसभा में उनके समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। ठूठीबारी के पूर्व प्रधान व उनके समर्थक
प्रधान ओमप्रकाश गुप्त ने कहा कि एक बार फिर सिसवा विधान सभा मे विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन गुप्ता, राजू मद्धेशिया, वीरेन्द्र रौनियार, कमलेश, अतुल रौनियार (पूर्व बीडीसी), गणेश वर्मा, प्रदीप निगम, अवधेश निगम, जयप्रकाश, राजकुमार रौनियार, सचिन्द्र सिंह, नंद प्रसाद चौधरी, सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।