सोनौली- टैंकर और यात्रियों से भरी टेंपो में भिड़ंत, टेंपो पलटी, आधा दर्जन चोटिल
सोनौली- टैंकर और यात्रियों से भरी टेंपो में भिड़ंत, टेंपो पलटी, आधा दर्जन चोटिल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
राष्ट्रीय राजमार्ग कि गोरखपुर सोनौली मार्ग पर आज तड़के गोरखपुर की तरफ से आ रही एक टैंकर और सोनौली से जा रही यात्रियों से भरी टेंपो कोहरे के कारण एकाएक आपस में भिड़ंत होने से टेंपो पलट गई टेंपो में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए हैं जिनमें एक की हालत चिंताजनक है मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जब कि टैंकर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
बता दे की आज सोमवार तड़के एक ही लेन से आवागमन दोनों होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। घने कोहरे के कारण इस समय आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
बता दें कि भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रक के सड़क के एक पटरी को बंद कर रखा है पूरी तरह से दूसरे लाइन से आवागमन जारी है दूसरे लेन पर ही किनारे की साइट पर तमाम रखें खड़ी रहते हैं जिसके कारण लेन और सकरा हो जाता है और दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
महराजगंज उत्तर प्रदेश