सोनौली- अंतरराष्ट्रीय बूमरेंग खेल से पदक विजेता बन सकते बच्चे–गुड्डू खान
सोनौली -अंतरराष्ट्रीय बूमरेंग खेल से पदक विजेता बन सकते बच्चे–गुड्डू खान
अंतरराष्ट्रीय बूमरेंग ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना, हुआ उदघाटन ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सरहदी क्षेत्र के युवाओं को वर्षों पुरानी खेल को जीवित रखने एवं खेल के प्रति जागरूक करने के क्रम में अंतरराष्ट्रीय बूमरेंग खेल की ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना आज सोनौली में की गई है।
युवाओं को जागरूक करने के लिए आज सोमवार को बेथल चिल्ड्रेन स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बूमरेंग खेल संगठन, द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र भारतीय बूमरेंग संगठन इंडो बूमरेंग एसोसिएशन द्वारा पुराने बूमरेंग खेल के प्रति जागरुकता एवँ ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली से इंडो बूमरेंग एसोसिएशन के स्थापक अध्यक्ष विवेक मोंट्रोस्,मध्यप्रदेश भोपाल से नैशनल तृतीय रैंक होल्डर बूमरेंग खिलाड़ी सुनील वाराणसी से, नैशनल बूमरेंग खिलाड़ी जय सिंह प्रयागराज से श्रीमती शिवाली पीटर ने संयुक्त रुप से बताया कि “बूमरेंग एक ऐसा खेल है जिसमें अगर सही तरीके से इसे फेंका जाये तो वह एक सीमित दूरी तय कर फेंकने वाले व्यक्ती के पास वापस आता है l जैसा कि आपने बचपन मे टीवी पर चलने वाले जंगल- बुक मोंगली कार्टून या फ़िल्मो मे देखा होगाl हज़ारों वर्ष से इसका उपयोग हथियार के रूप में किया जाता रहा है। पर अब इसका आधुनिकीकरण करके विभिन्न आकार एवँ डिज़ाइन मे फाइबर, काठ, पीवीसी इत्यादि द्वारा स्पोर्ट्स मानक के अनुसार निर्मित किया जाता है, जो खेल प्रतिस्पर्धा का प्रतीक बन गया है। उन्होने यह भी कहा कि आज के इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य बूमरेंग के खिलाडियों के लिए एक नया भविष्य उन्मुख मंच के उपलब्धि की जानकारी तथा जागरूकता फैलाना हैl जिसमें मीडिया के आम भूमिका में आ जाती है। सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को इस खेल में निपुण बनाने के लिए ट्रेनिग सेंटर भी खोल दिए गए हैं, जिसके द्वारा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता हैl
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य रूप से नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान,दिल्ली से इंडो बूमरेंग एसोसिएशन के स्थापक अध्यक्ष विवेक मोंट्रोस्, मध्यप्रदेश भोपाल से नैशनल तृतीय रैंक होल्डर बूमरेंग खिलाड़ी सुनील,वाराणसी से नैशनल बूमरेंग खिलाड़ी जय सिंह, प्रयागराज से श्रीमती शिवाली पीटर,डैनिएल जोसुवा, अभिषेक जोसुवा,जानी जोसुवा, लिवी जोसुवा,एलिजा भगत,
आदि प्रमुख हस्तियां उपस्थित रही। सभी ने अतिथियो का माला पहना कर स्वागत किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।