एसएसबी जवान की डांडा नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
एसएसबी जवान की डांडा नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
आई एन न्यूज कोल्हुई डेस्क:
भारत नेपाल सीमा से सटे कोल्हुई थाना क्षेत्र के बटईडीहा के ककड्अहवा घाट के पास भारत नेपाल के सरहद से सटे डांडा नदी में एसएसबी के जवान के डूबने की मौत से पूरे महकमे में खलबली मचा हुआ है। चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सूत्रों के मुताबिक एसएसबी का जवान जो रात में अपनी टोली के साथ सरहद पर गश्त पर निकना था। गश्त के दौरान डीजल पेट्रोल तस्करो से आमना सामना होने के दौरान जवान द्वारा एक्शन में आते ही नदी के छोर पर पैर फिसलने के कारण वह कुंड में गिर गया और उसकी मौत हो गई। ऐसा लोगों में चर्चा है। जब कि एसएसबी के जवानों ने डीजल पेट्रोल की बरामदगी भी दिखाई है, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं कर सके हैं।
हालांकि पूरा मामला लोगों को समझ से परे है। घटना किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा है।
इस संबंध में किसी जिम्मेदार अधिकारी का पक्ष नहीं मिल पाया है, पक्ष मिलते ही पूरी खबर लिखी जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।