पुलिस अधीक्षक ने शहीद एसएसबी जवान के शव पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
पुलिस अधीक्षक ने शहीद एसएसबी जवान के शव पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
आई एन न्यूज कोल्हुई डेस्क;
स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगियाबारी कैम्प पर तैनात जम्मू कश्मीर निवासी एसएसबी जवान की कोल्हुई थाना क्षेत्र के डांडा नदी में कुंड मे डुबने से मौत पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने संवेदना जताते हुए एसएसबी जवान के शव पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि एसएसबी जवान की गश्त के दौरान पैर फिसलने से नदी में डूबने से मौत हो गई है। जवान के शव को पीएम के लिए भेजा गया है, साथ ही उनके परिजनों को सूचना दी गयी है। पूरे मामले की जांच उनके विभाग द्वारा किया जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।