भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने बैटिंग कर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उदघाटन
भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने बैटिंग कर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उदघाटन
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के बेलवा कर्बला के मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल ने फीता काटकर किया। इसके उपरान्त उन्होने खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया और क्रिकेट की बैटिंग कर उद्घाटन किया।
इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है, और टीम भावना विकसित होती है। क्रिकेट खेल से हमे हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है। उन्होनें ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और उनका मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुए उनका हौसला अफजाई किया।
इस मौके पर मुख्य रुप से ग्राम प्रधान सोनवल सुहेल अहमद, डॉक्टर मोहम्मद, मुबारक खान, अजीज, ओमप्रकाश, जुहल कमर, नजरे आलम, सिराजुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।