फरेंदा-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने की बैठक
फरेंदा-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने की बैठक
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक फरेंदा स्थित पटवा मैरिज हाल में संगठन के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में 30 दिसंबर को फरेंदा विधानसभा के जयपुरिया स्टेडियम में जन विश्वास यात्रा को संबोधित करने आ रहे उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज एक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में झंडा बैनर तथा प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है। उत्तर प्रदेश की जनता पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के कार्यों से काफी खुश है, और 2022 में पुनः मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय ले चुकी है। हम सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उतारे जा रहे प्रत्याशी का हरसंभव मदद कर अपने अपने क्षेत्रों से जाकर उन्हें उत्तर प्रदेश की विधानसभा में भेजना है।
योगी आदित्यनाथ जी महाराज के हाथों को मजबूत करना है । इसके लिए हिंदू वा वाहिनी के कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में प्राण प्रण से लग जाए।
बैठक में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा हुई, इसके लिए फरेंदा ब्लॉक तथा नगर के पदाधिकारियों को भी मनोनीत किया गया। जिसमें फरेंदा ब्लॉक संयोजक प्रियांशु सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि चौधरी महामंत्री निशांत अग्रहरी उपाध्यक्ष इंद्रजीत चौरसिया रवि चौधरी मंत्री उमेश यादव सतीश साहनी संदीप यादव मनीष यादव फरेंदा नगर में नगर संयोजक दीपक श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष किशन चौरसिया महामंत्री अमित चौरसिया उपाध्यक्ष में विष्णु ज्योतिरादित्य पांडे मंत्री शिवम श्रीवास्तव अनिल चौधरी कृष्ण कुमार कनौजिया संगठन मंत्री चंद्र जी चौरसिया को मनोनीत किया गया, संचालन जिला मंत्री सुरेश चौधरी ने किया।
बैठक मैं प्रमुख रुप से जिला कार्यालय प्रभारी आकाश श्रीवास्तव प्रवीण सिंह, कैलाश, पवन यादव, रवि कुमार, रामपाल चौधरी, संदीप कुमार, योगेंद्र गुप्ता याद लोग मौजूद रहे।