भैरहवां-एसएसपी सुशील यादव का फंदे से लटकता मिला शव,पुलिस महकमे में शोक
भैरहवां-एसएसपी सुशील यादव का फंदे से लटकता मिला शव,पुलिस महकमे में शोक
आई एन न्यूज नेपाल/ भैरहवा
संघीय इकाई प्रहरी कार्यालय रुपन्देही के प्रमुख प्रहरी वरिष्ठ उपरीक्षक (एसएसपी)सुशील यादव का शव उनके कमरे में फंदे से लटकते मिला है। नेपाल प्रहरी के वरिष्ठ उपरीक्षक (एसएसपी) यादव अपने निवास क्वाटर में मृत अवस्था में पाएं गए है।
एसएसपी यादव शुक्रबार को अपने क्वार्टर में फंदे से लटकते पाए जाने की खबर है।
भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से सटे जिला नेपाल की रूपदेही जिले की पुलिस ने बताया की यादव के मृत्यु के संबंध में पूरी जानकारी के लिए विभाग के उच्च अधिकारी जांच में जुटे हुए है।