पांच किलो चांदी के आभूषण के साथ दो युवक गिरफ्तार
पांच किलो चांदी के आभूषण के साथ दो युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज/ नेपाल/भैरहवा
भारतीय सीमा से नेपाल में अवैध रूप से चांदी के जेवर लेकर आने के आरोप मे मोटर साइकल सवार दो युवक को पुलिस टीम ने अपने ह्रिरासत मे ले लिया है।
खबरो के मुताबिक जिल्ला पुलिस कार्यालय रूपंदेही के प्रहरी प्रवक्ता नवरत्न पौडेल ने बताया है की ईलाका प्रहरी कार्यालय मझगावा पुलिस टीम ने कोटहीमाई गा.पा. ५ दोमुहान घाट के नजदीक भारतीय सीमा से नेपाल में लु 19 प 5159 नंबर के मोटरसाइकल पर सवार होकर अवैध रूप से चांदी के जेवर करीब
चार किलो 900 ग्राम ला रहे दो युवको को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस हिरासत में लिए गए दोनो युवको ने पूछताछ में अपना नाम कुरेश सुनार और अनिल बर्मा निवासी सम्मरीमाई गा.पा. 6 निवासी रुपन्देही नेपाल बताया है । बरामद चादी की कीमत लगभग 4 लाख 70 हजार 981रुपये बताया गया है। दोनो युवको को पुलिस ने अग्रिम कारवाही के लिए भन्सार कार्यालय बेलहिया रुपन्देही को सौंप दिया है।