सोनौली-श्री गुरु गोरक्षनाथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो ने कराई जांच
सोनौली-श्री गुरु गोरक्षनाथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो ने कराई जांच
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सरहदी कस्बा सनौली के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आज श्री ग्रुप गोरक्षनाथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों महिला पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और लोगों ने औषधि ली।
स्वास्थ शिविर का उद्घाटन वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष जगदीश गुप्त ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
इस मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष जगदीश गुप्त ने पत्रकारो को बताया की आज 25 दिसंबर को नौतनवा नगर, कौलही, बरगदही, नगर पंचायत सोनौली, भगवानपुर एवम ठूठीबारी, इटहिया, कोल्हुई तथा बभनी में एवम 26 दिसंबर को रतनपुर, तरैनी, बरगदवा, चकदह, सेमरहना, विशुनपुरा तथा बैठवलिया, गेढहवा, एकसडवा , राजपुर एवम भागीरथ नगर में स्वास्थ शिविर आयोजित है।
इस प्रकार नौतनवा विकास खंड के 11 स्थान पर, लक्ष्मीपुर विकास खंड में 3, बृजमनगंज में 3 एवम निचलौल विकास खंड के 4 स्थानों अर्थात 2 दिनों में 21 स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य पर लगाए जाएंगे।
उन्होने यह भी बताया कि स्वास्थ शिविर का आयोजन नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से वनवासी कल्याण आश्रम, सीमा जागरण मंच एवम रोटरीक्लब नौतनवा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है।
उक्त सभी स्थानों पर दिन के 10 बजे से 4 बजे निःशुल्क रोगी जांच तथा औषधि वितरण का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया है की अधिक से अधिक संख्या में इन स्थानों पर पहुंच कर निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठावे।
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लखनऊ के. जी . एम . यू ,लोहिया अस्पताल लखनऊ ,तथा कई मेडिकल कालेजों के वरिष्ठ चिकित्सक अपने पैरा मेडिकल स्टाफ़ के साथ उपस्थित है।