नौतनवा के वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक आजमी का निधन, पत्रकारो में शोक
नौतनवा के वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक आजमी का निधन, पत्रकारो में शोक
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार उर्दू समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा से जुड़े मुस्ताक आजमी का बीती रात गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक व्याप्त हो गया।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार मुस्ताक आजमी काफी सरल स्वभाव के थे उनके स्वर्गवास की खबर मिलते ही पत्रकार ही नहीं नगर के राजनेता, समाजसेवी, व्यापारी, गणमान्य नागरिक सभी ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
स्वर्गीय मुस्ताक आजमी 57 वर्ष के थे और पिछले 1 महीने से लगातार बीमार चल रहे थे । इन्होंने अपनी अंतिम सांस गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में लिया। उनका पार्थिव शरीर नौतनवा के स्टेशन चौराहे के पास उनके आवास पर लाया गया है। अंतिम संस्कार नौतनवा के कब्रिस्तान पर 4:00 बजे किया जाना तय किया गया है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।