भैरहवा – बेलहिया मार्ग पर स्थित पर्यटकीय द्वार का हुआ उद्धघाटन
भैरहवा – बेलहिया मार्ग पर स्थित पर्यटकीय द्वार का हुआ उद्धघाटन
आई एन न्यूज नेपाल /भैरहवा
रुपन्देही जिल्ला के बेलहिया बार्डर से करीब एक किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नवनिर्मित पर्यटक द्वार का उद्घाटन रुपन्देही क्षेत्र नम्बर 3 के सांसद एवम नेकपा एमाले के नेता घनश्याम भुसाल ने रिबन काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर श्री भुसाल ने कहा कि सिद्धार्थ नगरपालिका द्वारा बनाया गया 7 करोड़ 9 लाख 27हजार 5सौ 55 रुपया की लागत से 50मीटर लंबा, 24मीटर चौड़ा, 30 मीटर ऊंचा पर्यटकीय द्वार देसी विदेशी लोगों को नेपाल एक पर्यटकीय देश है का एक संदेश देगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
रूपंदेही नेपाल।