बच्चों और बुजुर्गों को टीका एक सराहनीय कदम
बच्चों और बुजुर्गों को टीका एक सराहनीय कदम
संपादक की कलम से —
कोरोना के नए स्वरूप में ओमी क्रोन के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार का किशोरों को टीकाकरण और करोना योद्धाओं एवं बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने का निर्णय संक्रमण से बचाव की दिशा में बड़ा कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीव्र गति से फैलते ओमीक्रोन से देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए ऐलान किया कि 15 से 19 साल के बच्चों को 3 जनवरी से टीकाकरण में शामिल किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, अग्रिम पंक्ति के कर्मिको को और 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को ऐतिहाती खुराक बूस्टर डोज दी जाएगी। टीकाकरण को लेकर सरकार के तीन अहम फैसले राहत कार्य साबित होंगे। अभी देश में 19 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही टीकाकरण लगाने का प्रावधान है, लेकिन अब 15 साल आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण से स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों की चिंताएं दूर होंगी। टीकाकरण ही संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र सुरक्षा कवच है। देश में 15 से 19 साल तक की उम्र वाले लगभग 8 करोड़ बच्चे और करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मी अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मचारी एवं 60 साल से ज्यादा उम्र के करीब 11 करोड लोग हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। कोरोना का संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है । इसके नए-नए स्वरूपों का सामने आना कोरोना वायरस से लम्बी लड़ाई का संकेत है । दुनिया की हालात को देखते हुए यह सत्य है कि सुरक्षा कदमों का कड़ाई से पालन करना ही महामारी से जंग में सबसे बड़ा हथियार है, और दूसरा हथियार टीका है । कोरोना से डरने अथवा घबराने की जरूरत नहीं है । आपदाएं आती रहती हैं और दिक्कतें भी बढ़ती हैं । लेकिन कुछ दिन बाद खत्म भी हो जाते हैं। कोरोनावायरस भी एक दिन खत्म हो जाएगा। जरूरत है धैर्य के साथ इसके बचाव के नियमों और दिशानिर्देशों को पूरी तरह ईमानदारी के साथ पालन करने का कोई भी लापरवाही मुश्किल बढ़ा सकती है। इसलिए सतर्क रहें टीकाकरण सबसे अहम सुरक्षा कवच है । लोग इसके महत्व को समझें और अपनी सुरक्षा स्वयं करें तभी इस संकटकालीन दौड़ से बाहर निकल सकेंगे। टीका करण कोरोना से बचाव की दिशा में सरकार का सबसे बड़ा कदम है।
(इंडो नेपाल न्यूज़)