नौतनवा: भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक को लेकर रूट डायवर्ट, नागरिक हलकान
नौतनवा: भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक को लेकर रूट डायवर्ट, नागरिक हलकान
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को देखते हुए पुलिस ने आज नगर में मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रूट डायवर्ट कर दिया है। जिसके कारण आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि आज सोमवार की दोपहर को कस्बे के मैरेजहाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। जिसके मद्देनजर प्रशासन काफी चौकन्ना है।
नौतनवा नगर के गांधी चौक सहित छपवा बाईपास पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है। बड़े वाहनों के प्रवेश पर कस्बे में प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांधी चौक पर रूट डायवर्ट किए जाने से आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी हो गई है ।
बैठक स्थल पर कार्यकर्ता पहुंचने भी लगे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है। पूरे मैरिज हाल को सजाया गया है। युवा मोर्चा के कई वरिष्ठ नेता बैठक हाल में मौजूद हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।