सोनौली– हरदीडाली में मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी ठोकर, तीन घायल
सोनौली– हरदीडाली में मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ने टेंपो में मारी ठोकर, तीन घायल
आई एन न्यूज खनुवा/ महराजगंज
सोनौली कोतवाली के हरदी डाली ग्राम सभा में आज सोमवार की दोपहर करीब ११बजे के एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने यात्रियों से भरी एक टेंपो को ठोकर मार दिया। परिणाम स्वरूप टैंपो सवार दो पुरुष समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में सीएचसी नौतनवा भर्ती कराया गया है ।
खबरों के मुताबिक इस समय कोतवाली क्षेत्र के गांव से मिट्टी खनन की होड़ मचा हुआ है। मिट्टी लाकर एक दूसरे से आगे निकल जाने की दौड़ में तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने यात्रियों से भरी टेंपो में ठोकर मार दिया और लोग चोटिल हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।