सोनौली बॉर्डर–नेपाल से आ रहे 10 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव,भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर
सोनौली बॉर्डर-नेपाल से आ रहे 10 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है।
आज मंगलवार को नेपाल के लुंबिनी से लौटे एक पर्यटक दल को भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की एंटीजन किट से जांच किया तो बस में बैठे 51 लोगों में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
सोनौली बॉर्डर पहुंचे एसीएमओ राकेश कुमार ने अपनी देखरेख में सभी पर्यटकों को विशेष सुरक्षा में महाराजगंज जिले के घुघली के गोपालापुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर ले गए हैं।
बता दें कि आज मंगलवार की दोपहर को प्रतिदिन की तरह आज भी भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर के भारतीय सीमा में एसएसबी के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग कैंप कर नेपाल से आने वाले पर्यटकों की कोरोना जांच कर रहे हैं।
जांच के क्रम में नेपाल के लुंबिनी से आने वाले एक पर्यटक दल के बस में करीब 51 लोग सवार थे। बस में सवार लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई तो 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है।
बताते चले की ओमिक्रोन को लेकर सोनौली सीमा पर नेपाल से आने वाले लोगों की एंटीजन जांच की जा रही है। जांच मे एसएसबी के जवान भी सहयोग कर रहे है। जिनकी जांच रिपोर्ट पर संदेह हो रहा है उनका सैंपल एंटी पीसीआर भी लिए लिए जा रहे है।
सोनौली बॉर्डर पर डॉ राजीव शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की पूरी टीम जांच में जुटी हुई है। 10 पर्यटकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोनौली बॉर्डर के सरहद को नगर पंचायत द्वारा पूरी तरह से सेनिटाइज कराया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।