महराजगंज- फरेंदा में सीएम के आगमन को लेकर भाजपा कर्यकर्ता उत्साहित
महराजगंज- फरेंदा में सीएम के आगमन को लेकर भाजपा कर्यकर्ता उत्साहित
आई एन फरेंदा डेस्क:
फरेंदा के जयपुरिया इंटर कालेज में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल गुरुवार को आगमन को लेकर तैयारियां तेज हैं। बरसात होने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता जहां उत्साहित हैं, वहीं प्रशानिक अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हैं।
डीएम सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को जांचा परखा।
इस दौरान डीएम, एसपी ने मंच के सामने बनें सुरक्षा डी-आकार की गैलरी को और बड़ा करने का निर्देश दिया। सड़क से अंदर परिसर में आने वाले रास्ते को भी देखा और कार्य पूरा करने के लिए अधिशासी अधिकारी आनंद नगर को निर्देश किया।
इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर फरेंदा और राजकीय कंन्या इण्टर कालेज के परिसर का निरीक्षण कर कार्यक्रम के लिए वाहन पार्किंग का स्थान चिह्नित किया गया।
निरीक्षण के समय एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र, सीओ सुनील दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।