नेपाल के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त के घर पर तोड फोड़— प्रर्दशन जारी

नेपाल के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त के घर पर तोड फोड़--- प्रर्दशन जारी

नेपाल के प्रमुख निर्वाचन आयुक्त के घर पर तोड़ फोड़— प्रर्दशन जारी —-

भैरहवा बुटवल मार्ग पर पत्थर गिराकर आवागमन किया ठप बुधचौक पर मोर्चा  ने डेरा डाला —

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज  

नेपाल में मधेस के 22 जिले आज दूसरे दिन भी जलते रहे । मधेसी मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर शक्ति प्रदर्शन करते हुए राजबिराज में स्थित प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉक्टर आयोधि प्रसाद यादव के घर पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह प्रर्दशन कर तोड़फोड़ किये जाने की खबर है।  एमाले पार्टी के केंद्रीय सदस्य के घर में आगजनि किए जाने की खबरें आ रही हैं । आंदोलनकारियों के आक्रोश को देखते हुए वाहनों का आवागमन ठप रहा सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 

बुधवार दूसरे दिन भी नेपाल मधेश  तराई के 22 जिलो मे बन्द प्रदर्शन जारी रहा । सप्तरी सहित सिरहा  धनुषा  महोत्तरी सर्लाही बारा पर्सा  रूपन्देही कपिलबस्तू बर्दिया मे मुख्य बाजार कलकारखाना शैक्षिक संस्था पूर्ण रूप से बन्द रहे । राजविराज  भारदद कन्चनपुर रूपनी  कण्याणपुर मे प्रदर्शन जारी भैरहवा धकधई लुम्बनि बन्द भैरहवा बुटवल मार्ग पत्थर गिराकर बन्द के कारण तराई के 22 जिलो मे जनजीवन पूर्ण रुप से प्रभावित हो गया है ।

स्मरण रहे कि सप्तरी में पुलिस फायरिंग में मारे गए मोर्चा के कार्यकर्ता और कुछ निर्दोष लोगों की गोली लगने से हुए मौत को लेकर आक्रोश भड़क गया है ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे