सीएम योगी ने दिए महाराजगंज को मेडिकल कालेज सहित 4 अरब 37 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात
सीएम योगी ने दिए महाराजगंज को मेडिकल कालेज सहित 4 अरब 37 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी का जन विश्वास यात्रा का ढोल नगाड़ों के बीच फरेंदा में भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया।
जन विश्वास यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को फरेंदा के जयपुरिया इंटर कॉलेज परिसर में
संबोधित करते हुए कहा कि महाराजगंज जनपद को मेडिकल की स्वीकृति दे दी गयी है। 436 अरब की योजनाओं का लोकार्पण हुआ। गैसप्लांट सहित मेडिकल कॉलेज भी इस योजना में है।
2014 से पहले का वातावरण और आज के वातावरण मे फर्क साफ दिख रहा है। पहले देश के साथ खिलवाड़ हो रहा था। भ्रष्टाचार का चारों ओर बोलबाला था। 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों में विश्वास पैदा हुआ । आम लोगों को राशन सहित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ। एक्सप्रेसवे, रेलवे, एयरपोर्ट विकास का अंबार लगा। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचा। पिछली सरकारो ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया । यूपी के 400000 लाख नौजवानों को प्रदेश में नौकरी दी गयी। हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था बेहतर बनाया । माफियाओं से पहले ही हमने कह दिया था प्रदेश के सौहार्द को बिगाड़ो गे तो तुम्हारे लिए कहां जगह होगा ।
आज आप देख रहे होंगे कि चुनाव आते ही माफिया अपना ठिकाना ढूंढ रहे हैं । इन माफियाओं को भारतीय जनता पार्टी ही सही रास्ता दिखा सकती है । एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद लोगो में जागृत हुआ। बीजेपी ने जो कहा वह करके दिखाया। गरीबों के लिए हो रही है विकास। पिछली सरकारों ने आस्था के साथ खूब खिलवाड़ किया। त्यौहार आते ही दंगे शुरू हो जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। दंगा करने वाले प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं। दंगाइयों की संपत्ति सरकार जप्त कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार सुशासन और राष्ट्र के मुद्दे पर काम कर रही है तो पिछली सरकारें दंगा फसाद कराने में व्यस्त रहते थे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, सांसद जगदंबिका पाल, सांसद जयप्रकाश निषाद ,बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ,पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला, प्रमोद तिवारी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।