सोनौली- साधु संतों के साथ सपा नेता बीते वर्ष को अलविदा, नए वर्ष का करेंगे स्वागत

सोनौली- साधु संतों के साथ सपा नेता बीते वर्ष को अलविदा, नए वर्ष का करेंगे स्वागत

 

सोनौली- साधु संतों के साथ सपा नेता बीते वर्ष को अलविदा, नए वर्ष का करेंगे स्वागत
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
बीते वर्ष 2021 को अलविदा कहने और 2022 का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में सरहदी क्षेत्र के साधु संत सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित
गजरज्योतिया माता काली के मंदिर पर भव्य भंडारा एवं कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी के नेता यूजनसभा के प्रदेश सचिव बैजू यादव की देखरेख में संपन्न हो रहा है।
आज शुक्रवार की दोपहर को बड़ी संख्या में सरहदी क्षेत्र के साधु संत काली मंदिर पर एकत्रित होकर भंडारा कार्यक्रम में जुट गए हैं।
भंडारा कार्यक्रम दोपहर और शाम दो शिफ्ट में चलेगा। इस भंडारा कार्यक्रम का उद्देश्य देश में अमन शांति और नगर पंचायत क्षेत्र को बहुमुखी विकास के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने की है। सभी साधु संत 2021 को अलविदा कहते हुए 2022 का भजन कीर्तन के बीच स्वागत करेंगे।
भंडारा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बैजू यादव ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि बड़ी संख्या में साधु संत काली मंदिर उपस्थित होकर हमें आशीर्वाद देने के लिए एकत्रित हुए हैं। साधु संतों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण कर उनसे आशीष प्राप्त किया जाएगा।
बता दें कि प्रतिवर्ष बैजू यादव माता काली मंदिर पर साधु संतों के बीच नव वर्ष को मनाते हैं, और बीते वर्ष को अलविदा कहते हैं।
इस मौके पर सुनील मद्धेशिया, रामदास प्रसाद, राजकुमार नायक, नीरज गुप्ता, सोहन शंकराचार्य, कर्महुसैन निजामुद्दीन, बाबूराम यादव, विजय यादव, परशुराम सहानी, सागर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे