सोनौली- नौनिहालों के साथ केक काटकर शिवम त्रिपाठी ने मनाया हैप्पी न्यू ईयर
सोनौली- नौनिहालों के साथ केक काटकर शिवम त्रिपाठी ने मनाया हैप्पी न्यू ईयर
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच आज केक काटकर बच्चों के साथ हैप्पी न्यू ईयर बोले शिवम त्रिपाठी। शिवम त्रिपाठी को अपने बीच पाकर बच्चे और उनके अभिभावक काफी प्रसंन्न दिखे, और बच्चों ने तोतली आवाज में शिवम को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई दी इस अवसर पर शिवम ने सभी को प्रणाम कर नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
आज शनिवार को नूतन वर्ष 2022 का स्वागत के लिए सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं०7 राहुलनगर में स्थित स्टार पब्लिक स्कूल में शिवम पहुंच कर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर हैप्पी न्यू ईयर मनाया। बच्चों को उन्होंने केक खिलाया। केक खाकर बच्चे काफी प्रसन्न दिखे और तोतली आवाज में उन्हें भैया हैप्पी न्यू ईयर बोलकर बधाई दी।
शिवम त्रिपाठी नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बड़ों को प्रणाम कर नव वर्ष की शुभकामनाए देते हुए आर्शिवाद प्राप्त किया।
झ्स मौके पर शिवम त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। इनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना करते है।
इस अवसर पर मुख्यरूप से सभासद प्रदीप नायक,अफरोज खान,विनय यादव,राजकुमार नायक,आशिक अली,अहद खान,अशुतोष त्रिपाठी, मोनू खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
महराजगंज उ०प्र०।