नौतनवा- भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल को ब्रेन हेमरेज, हालत गंभीर
नौतनवा- भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल को ब्रेन हेमरेज, हालत गंभीर
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश जायसवाल का आज रविवार की सुबह एकाएक ब्रेन हेमरेज होने के कारण उनके तबीयत काफी गंभीर हो गई है। नौतनवा के चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है।
रविवार की सुबह एकाएक ओम प्रकाश जायसवाल की बीपी हाई होने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया जिन्हे नौतनवा के मैक्स सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने आवश्यक उपचार करने के बाद उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। उनकी हालत काफी चिंताजनक है। उनके ब्रेनहेमरेज की खबर सुनते ही नौतनवा नगर के तमाम गणमान्य नागरिक अस्पताल पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।