…क्या मुंबई फिर बढ़ रही है लाकडाउन की ओर …
…क्या मुंबई फिर बढ़ रही है लाकडाउन की ओर …
( रिजवान खान )
आईएन न्यूज मुंबई डेस्क :
तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने महानगर मुंबई के लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है । अब तो बस आम आदमी को यही चिंता खाये जा रही है कि अगर फिर लाकडाउन लग गया तो क्या होगा । क्योंकि तेजी से बढ़ते कोरोना के आंकड़े कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं । कारोबार की हालत में काफी सुधार हो चुका था । जिंदगी मस्त चलने लगी थी । कि तभी ओमीक्रान ने मुंबई में दस्तक दे दी । फिर क्या था कोरोना ने भी अपना विक्राल रूप दिखाना शुरू कर दिया । अब स्थिति यह हो गई है की एक दिन में ही ग्यारह हजार से ज्यादा केस सामने आने लगे हैं । आज मंगलवार को मुंबई बीएमसी मेयर ने कहा है कि अगर रोजाना बीस हजार कोरोना के मामले महाराष्ट्र में आने लगेंगे तो हमें मजबूरन लाकडाउन लगाना पड़ेगा । जिसके बाद लोगों की चिंता और बढ़ गई है । अभी से ही मुंबई के कारोबार प्रभावित होने लगे हैं । जब कि अभी सब कुछ खुला है । लेकिन फिर भी बाजारों में मंदी का दौर शुरू होने लगा है । आम आदमी की तो रातों की नींद चैन अब गायब हो चुका है । क्योंकि आगे क्या होने वाला है अभी सब अनजान हैं ।
( मुंबई महाराष्ट्र )