48 घंटे मे जन सेवा केन्द्र से हुए चोरी का एसपी ने किया खुलासा

48 घंटे मे जन सेवा केन्द्र से हुए चोरी का एसपी ने किया खुलासा

48 घंटे मे जन सेवा केन्द्र से हुए चोरी का एसपी ने किया खुलासा नोमेंस लैंड का भी लिया जायजा
आई रैन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
कोतवाली क्षेत्र भरवलिया स्थित जनसेवा केंद्र से हुई चोरी का पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डा. प्रदीप गुप्ता द्वारा प्रेसवार्ता कर सफल अनावरण किया गया। जिसमें चोरी हुई सभी सामानों की बरामदगी के साथ एक अदद तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देशन के क्रम में ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा महज 48 घंटे के अंदर चोरों की गिरफ्तारी व सभी सामानों की बरामदगी के क्रम में कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता कर इसका सफल अनावरण किया गया। जिसमें नकदी 77 हजार 5 सौ 20 रुपये, एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल, एक अदद देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शातिर किस्म के चोर है जिन्होंने कोठीभार थाना क्षेत्र में भी चोरी का अंजाम दिया है। इन्हें भा.द.स. की धारा 457/380, 411 व एक अभियुक्त अर्जुन साहनी पर 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जबकि कोठीभार थाना में इनके खिलाफ 379 के तहत अभियोग पंजीकृत है। पकड़े गए आरोपियों में क्रमशः अर्जुन साहनी पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी भरवलिया कोतवाली ठूठीबारी, अनिल उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार निवासी मंगलापुर नेपाल है। गिरफ्तारी टीम में एसओ संजय दूबे, एसआई भारत भूषण, प्रभाकर सिंह, विक्रम बहादुर, शिवम मिश्रा व धनंजय सिंह रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे